नवरात्र में देश भर श्रद्धालु माता वैष्णो देवी के दर पर पहुंच रहे हैं. नवरात्रों के दौरान माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की तरफ से माता के भवन पर विश्व शांति के लिए 9 दिन का शत चंडी यज्ञ भी किया जाएगा. उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं के लिए गुफा तक जाने के लिए हेलीकॉप्टर ,बैटरी कार, घोड़ा पिटठू और पालकी भी उपलब्ध रहेंगे.
#navratri2020 #Vaishnodevi #Matavaishnodevidharshan