17 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि की शुरूआत हो चुकी है। कोरोना के बावजूद लोगों में इस त्योहार के लिए खासा उत्साह है। लोग पूरी श्रृद्धा से मां की पूजा अर्चना में लगे हैं। आज नवरात्रि का छठवां दिन है। आज के दिन मां कात्यायनी की पूजा की जाती है। इस बार एक और स्थिति बनी है जिसने भक्तों को दुविधा में डाला हुआ है। दरअसल इस बार दुर्गा सप्तमी, अष्टमी, महानवमी और दशहरा की तिथियों को लेकर भक्तगण दुविधा में हैं। पंचांग के अनुसार 23 अक्टूबर, शुक्रवार को सप्तमी की तिथि 12:09 बजे तक है। इसी के तुरंत बाद से अष्टमी की तिथि शुरू हो जाएगी जो 24 अक्टूबर, शनिवार को दिन में 11:27 तक रहेगी। वहीं नवमी की तिथि 25 अक्टूबर, रविवार को दिन में 11:14 बजे तक रहेगी। ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक, इस साल अष्टमी का व्रत 24 अक्टूबर को रखना उत्तम है। वहीं व्रत का पारण यानी नवमी 25 अक्टूबर को मनाई जाएगी। 25 अक्टूबर की शाम से दशमी तिथि लगने के कारण दशहरा या विजयादशमी का त्योहार भी इसी दिन मनाया जाएगा।
#Navratri2020 #NavratriSaptamiAshtamiShubhMuhurat