The stir in Pakistan's politics is once again intensifying. Now a big news has come out from the neighboring country, where the police have arrested Safdar Awan, son-in-law of former Pakistan Prime Minister Nawaz Sharif. Nawaz Sharif's daughter Maryam Nawaz Sharif claims that the police have taken her husband to the hotel room by breaking the door of the hotel.
पाकिस्तान की राजनीति में एक बार फिर से हलचल तेज़ होने लगी है.अब पड़ोसी मुल्क से एक बड़ी खबर सामने आई है,वहां पुलिस ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के दामाद सफदर अवान को गिरफ्तार कर लिया है,. नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज शरीफ का दावा है कि पुलिस उनके पति को होटल के कमरे का दरवाजा तोड़कर ले गई है.नवाज शरीफ की बेटी और पाकिस्तानी मुस्लिम लीग की नेता मरियम शरीफ ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.
#Pakistan #NawazSharif