सहारनपुर- थाना फतेहपुर पुलिस ने प्राइमरी स्कूल छुटमलपुर में मिशन शक्ति नारी सम्मान नारी सुरक्षा गोष्टी के अंतर्गत बालिकाओ को।सुरक्षा के टिप्स दिए डॉ नवदीप गुप्ता ने महिलाओं को शक्तिशाली बनाने के लिए जागरूक किया।थानाध्यक्ष मनोज चौधरी ने कहा है की आज कल कुछ गलत किस्म के लोग जगह जगह खड़े रहते है ओर रास्ते चलती महिलाओं व लडकियों पर फब्तियां कसते है अगर आपको कही ऐसा लगे तो तुरंत पुलिस को सूचना दे। अगर कहीं भी कोई घटना होती है या कोई भी व्यक्ति किसी महिला या लड़की के साथ छेड़छाड़ या हरकत करे तो चुप ना रहे खुल कर पुलिस को बताये या 1090,1091,112 पर फोन कर जिससे पुलिस उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही कर उन्हें जेल भेज सके। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के सभी स्कूलों में शिकायत पेटिका ओर लगाई गई हैं जिनमें अपनी शिकायत लिख कर डाली जा सकती हैं। इस मौके पर प्रधानाध्यापक कर्ण सिंह, तेलु राम राज्यपाल पुरुस्कार से सम्मानिए आर पी नूतन वर्मा,हरि सिंह समाज सुधारक समेत शिक्षिका अंजली आर्य पूनम सैनी कमलेश प्रशिक्षण अमृता शिखा व सारिका सहेलियां आदि रही।