मामला है उज्जैन जिले कि घटिया तहसील मुख्यालय का। राधा स्वामी रोड निवासी गोविंद सोलंकी द्वारा बताया गया कि वह सभी घर वाले किसी काम से बाहर गए थे उसी बीच चोरों द्वारा बीच का दरवाजा तोड़ कर सोने के आभूषण व कुछ नगदी रुपए चोर चुरा ली गई। बताया गया कि आए दिन घर के आसपास बने खाली मकान जिसमें खिड़की दरवाजे भी नहीं है इनमें कुछ लोग आते जाते रहते है। इसकी शिवकायत हमने थाना प्रभारी से भी की है .न्होंने उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है। घट्टिया थाना प्रभारी विपिन बाथम द्वारा बताया गया कि धारा 457, 380, में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई है।