सात माह खोले के कॉलेज में लौटी रौनक सोशल डिस्टेंसिंग साथ कोई पढ़ाई नवाबगंज जे एस इंटर कॉलेज सात माह बाद खोले गए विद्यालयों में रौनक दिखाई दी। लेकिन पढ़ाई के नाम पर छात्रों की संख्या ना के बराबर रहे कुछ विद्यालय में छात्रों का इंतजार करते करते रहे इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि अभिभावकों में अभी भी कोरोना का भय बना हुआ है। कुछ बच्चे आए जिन्हें कोविड-19 के नियमों के तहत कक्षा में बिठाया गया। सोमवार को शासन के निर्देशों के तहत 7 माह बाद विद्यालय कक्षा 9 से 12 तक के खोले गए। मुख्य द्वार पर छात्रों का थर्मल स्क्रीनिंग सैनिटाइजर साबुन से हाथ धुलवानेके साथ साथ मास्क आदि प्रक्रिया से गुजरने के बाद विद्यालय परिसर में प्रवेश करने दिया गया। गाइडलाइन के अनुसार संबंधित कक्षा में निर्धारित मानक अनुसार छात्रों को बिठाया गया, जे एस इंटर कॉलेज नवाबगंज के प्रधानाचार्य प्रदीप यादव ने बताया नियमों का पालन करने की शिक्षा दी गई है। उनके पश्चात विषय का अध्ययन द्वारा कराया गया।