जयपुर कोटा और जोधपुर की 6 नगर निगमों में चुनाव की घड़ी ज्यों ज्यों नजदीक आती जा रही है, त्यों त्यों चुनावी सरगर्मी भी बढ़ती जा रही है . प्रत्याशियों के चुनावी कार्यालयों में भीड़ नजर आ रही है. देर रात तक जाग जाग कर जीत के लिए रणनीतियां बनाई जा रही है. सभी उम्मीदवारों ने अपनी जीत के लिए पूरी जान लगा दी है. बैनर पोस्टर पंपलेट बाजार गली मोहल्लों में चिपके नजर आ रहे हैं. प्रत्याशियों ने जनसंपर्क भी सघन कर दिया है. वे घर घर जाकर मतदाताओं से चुनाव में जीत का आशीर्वाद ले रहे हैं. वोटरों से जरूरत से ज्यादा अपनत्व जताया जा रहा है .हर उम्मीदवार को पता है कि चुनाव प्रचार में चाहे जितना धन लगा दिया जाए, मगर जब तक वोटर को प्रसन्न नहीं किया जाएगा तब तक जीत असंभव है. जो उम्मीदवार चुनाव में पार्षद बनने के बाद धन कमाने के उद्देश्य से चुनाव लड़ रहे हैं, उनके लिए धन संपर्क करने के लिए जन संपर्क करना और भी जरूरी है. देखिए इस मुद्दे पर कार्टूनिस्ट सुधाकर का यह कार्टून.