इटावा जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आकाश तोमर के निर्देश के बाद लखना में पुलिस प्रशासन मंदिर की देखरेख में जुटा था तभी एक औरत रोती हुई दिखाई दी जिस ने बताया कि उसकी 4 साल की बच्ची गुम हो चुकी है। तत्काल ही लखना चौकी प्रभारी प्रशांत त्रिवेदी अपने हमराहियों के साथ बच्ची को ढूंढने निकल पड़े और लगभग आधे घंटे बाद बच्ची को ढूंढ कर परिजनों को सौंप दिया गया।