CrimeNews:KishanganjPS एफआईआर दर्ज मे देरी, मुल्जिमों की गिरफ्तारी भी नही, राजीनामा का दबाव बनाने का आरोप एएसआई, हेड कास्टेबल के विरुद्ध एसपी को दिया परिवाद

Views 111

एफआईआर मे देरी, मुल्जिमों की गिरफ्तारी भी नही, राजीनामा का दबाव बनाने का आरोप
एएसआई, हेड कास्टेबल के विरुद्ध एसपी को दिया परिवाद

किशनगंज. थाना पुलिस के एएसआई व एक हेड कांस्टेबल द्वारा पीडित पक्ष पर आरोपितो से राजीनामा करने का दबाव बनाने के मामले में थाना क्षैत्र के भवानीपुरा निवासी छोटूलाल मालव ने जिला पुलिस अधीक्षक को परिवाद देकर कार्रवाई की मांग की है। पीडित द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक को दिए परिवाद में बताया कि पीडित ने पत्नी व पुत्र के साथ थाने जाकर मारपीट करने के मामले में आरोपितो के विरूद्ध कार्रवाई के लिए परिवाद दिया था। जिसमें पीडित ने पुलिस को बताया था कि पीडित व उसके पुत्र व पत्नी के साथ आरोपितों ने लाठियों से मारपीट कर पीडित की पत्नी को बाल पकडकर कर घसीठकर उसके कपडे अस्त व्यस्त कर दिए थे। इस मामले में थाने में मौजद उस समय के कार्यवाहक थानाधिकारी एएसआई व हेडकांस्टेबल द्वारा एफआईआर दर्ज नही कर पीडित पक्ष का मेडिकल कराया गया। बिना एफआईआर दर्ज किए हेडकास्टेबल मामले की जांच पडताल करने गांव पंहुच गया। हेड कास्टेबल द्वारा घटना के तीन दिन बाद अपनी ओर से एफआईआर दर्ज करते हुए उसमें दो आरोपितो को नामजद कर उसमे आरोपित के घटना में शामिल नही होने की बात भी एफआईआर में ही लिख दी। पीडित ने परिवाद मे बताया कि घटना के बाद से ही हेडकास्टेबल व एएसआई कार्रवाई करने के बजाए आरोपितो से समझौता करने के लिए दबाव बना रहे है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS