IPL 2020 RCB vs KKR: Virat KOhli ने बनाया नया रिकॉर्ड, पूरे किए IPL में 500 चौके | वनइंडिया हिंदी

Views 35

Virat Kohli and Gurkeerat Singh Mann remianed unbeaten to ensure an easy 8-wicket win for RCB against KKR in Abu Dhabi. Mohammed Siraj returned with career-best figues of 3 for 8 as RCB restricted KKR to 84 for 8 - the lowest total by a side which hasn’t been bowled out in the IPL. In his innings of 18 run RCB skipper Virat KOhli completes 500 IPL fours, Second player to do so.

इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का 39वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अबू धाबी में खेला जा रहा है। केकेआर के कप्तान इयोन मोर्गन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मोहम्मद सिराज की शानदार गेंदबाजी के आगे कोलकाता की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर महज 84 रन ही बना पाई। यह इस सीजन में किसी भी टीम द्वारा खड़ा किया गया सबसे छोटा स्कोर है। विराट कोहली ने 17 गेंदों पर 18 रन बनाए जिसमें दो चौके लगाए, विराट आईपीएल में 200 छक्कों से एक कदम, जबकि 500 चौकों से दो कदम दूर थे, अपनी पारी उन्होने छक्का तो नहीं लगाया लेकिन दो चौके जरुर लगाए, आईपीएल में विराट के खाते में अब 199 छक्के और 500 चौके दर्ज हो गए हैं।

#IPL2020 #RCBvsKKR #ViratKohli

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS