In view of Bihar assembly elections, all the parties are busy campaigning vigorously. The party's star campaigners are holding one election after another, appealing to the public to vote in favor of their party, meanwhile there is bad news for the BJP. The party's star campaigner Shahnawaz Hussain Corona has been infected, in such a situation, Deputy CM Sushil Modi, Rajiv Pratap Rudy and Mangal Pandey who came in contact with him have also been quarantined.
बिहार विधानसभा चुनाव में के मद्देनजर सभी पार्टियां जोर-शोर से चुनाव प्रचार में लगी हुई हैं. पार्टी के स्टार प्रचारक एक के बाद एक चुनावी सभा कर जनता से अपने पार्टी के पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं,इस बीच बीजेपी के लिए एक बुरी खबर है. पार्टी के स्टार प्रचारक शाहनवाज हुसैन कोरोना संक्रमित हो गए हैं, ऐसे में उनके संपर्क में आए डिप्टी सीएम सुशील मोदी, राजीव प्रताप रूडी और मंगल पांडेय को भी क्वारंटाइन किया गया है.
#BiharElection2020 #ShahnawazHussain