जायस पुलिस ने 12 हजार के ईनामिया अभियुक्त व एक अन्य सहित हत्या के अभियोग में वांछित कुल 02 अभियुक्त गिरफ्तार

Bulletin 2020-10-22

Views 2

अमेठी । अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में भऱत उपाध्याय थानाध्यक्ष जायस मय हमराह द्वारा तलाश वांछित व देखभाल क्षेत्र के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक मोटरसाइकिल पर सवार मु0अ0सं0 271/20 धारा 364,302,201,34 भादवि में वांछित व रूपये 12,000/ का ईनामिया रईस उर्फ लल्लन पुत्र मो0 नवी नि0 पूरे अहलाद मजरे कूरा थाना मोहनगंज व अभियुक्त संजय पुत्र राम सजन नि0 ग्राम कूरा थाना मोहनगंज को मोहनगंज जायस बार्डर ग्राम गंगागंढ़ के पास से समय करीब 05:45 बजे प्रात: गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त रईस की लताशी से मृतक मकसूद के तीन फोटो पासपोर्ट साइज व अभियुक्त संजय की तलाशी से मृतक मकसूद का एक अदद पर्स बरामद हुआ । पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि सलीम के साथ मिलकर पैसों के लालच में मकसूद की चाकू व चापड़ से हत्या कर उसके शव को कुएं में फेक दिया था । अभियुक्त रईस के निशानदेही पर उसके घर के पीछे धान के खेत से एक अदद चापड़ (आलाकत्ल) बरामद हुआ।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS