लखीमपुर खीरी। पुलिस अधीक्षक खीरी विजय ढुल के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कोतवाली सदर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर छाउछ चौराहा से 02 शातिर अभियुक्तों आदर्श उर्फ मुलायम एवं अंकित रस्तोगी को गिरफ्तार किया गया है। जिनकी निशानदेही पर मथना जंगल से 03 चोरी की ई-रिक्शा व 10 बैटरी बरामद किये गये हैं। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु 5,000 रु का नकद पुरुस्कार दिया गया है।