Two persons were seriously injured in an accident at Kanak Durga Mata temple in Vijayawada city of Andhra Pradesh. After this, Andhra Pradesh CM YS Jaganmohan Reddy announced Rs 70 crore for the renovation and modernization of the temple. The personnel had withdrawn. Two of these people were badly injured. He was immediately hospitalized
आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा शहर में स्थित कनक दुर्गा माता के मंदिर में हुए हादसे में दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद आंध्र प्रदेश के सीएम वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने मंदिर के नवीनीकरण और आधुनिकीकरण के लिए 70 करोड़ रुपये की घोषणा की।बता दें कि बुधवार को मंदिर में भूस्खलन होने से कम से कम पांच लोग मलबे के नीचे दब गए थे, इन्हें राहत और बचाव कर्मियों ने निकाल लिया था। इनमें से दो लोग बुरी तरह घायल हो गए थे। इन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया
#AndhraPradesh #Vijawada #KanakDurgaTemple