शाजापुर: राजस्व अभियान के तहत शुजालपुर की ग्रामपंचायत भूगोर में लगाए गए राजस्व शिविर केनिरीक्षण के दौरान कलेक्टर को ग्रामीणों ने बताया कि बंदोबस्त के बाद उनकी जमीन के सीमांकन की समस्या उत्पन्न हो गई है।इसे देखते हुए कलेक्टर श्रीजैन ने नायब तहसीलदार श्री पंकज पवैया, आरआईऔर पटवारी को निर्देश दिये कि सीमांकन कीसमस्याओं के निराकरण के लिए सभी ग्रामीणोंका एक प्रकरण बना लें और समस्याओं का निराकरणकरें। यहां उपस्थित वृद्धा श्रीमती शांति बाई के पेंशनप्रकरण का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए| इसी तरह श्रीमती चतर बाई, श्री गणपतलाल कोपात्रता होने पर उज्जवला गैस कनेक्श्न प्रदान करने केनिर्देश दिये| कलेक्टर ने कहा कि सभी ग्रामीण अपनीभूमि एवं संपत्ति के प्रति सचेत रहें। समय-समय पररिकार्ड की जाँच करते रहें।