सहारनपुर: दाढ़ी वाले दरोगा पर कार्रवाई से भड़के देवबंदी उलेमा, एसपी को सस्पेंड करने की मांग

Views 735

सहारनपुर। बागपत के रामाला थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर इंतसार अली को बिना अनुमति लंबी दाढ़ी रखने पर एसपी ने सस्पेंड कर दिया। बागपत के एसपी की इस कार्रवाई के बाद खिलाफ सहारनपुर में देवबंद के उलेमाओं ने नाराजगी जाहिर की है। देवबंदी उलेमाओं ने एसपी की कार्रवाई को गलत बताते हुए उन्हें तत्काल सस्पेंड करने की मांग की है। इत्तेहाद उलेमा-ए-हिन्द देवबंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष कारि मुस्तफा देहलवी ने कहा, एसपी ने अपने एक दरोगा इंतसार अली को दाढ़ी रखने के लिए लाइन हाजिर कर दिया गया। एसपी साहब को इस तरह की कार्रवाई नहीं करनी चाहिए थी। तास्सुब की बुनियाद पर ऐसी कार्रवाई करना कतई ठीक नहीं है। हम अपनी और अपनी तंजीमों की तरफ से इसकी सख्त अल्फाज में निंदा करते हैं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS