उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी की श्रीनगर विधायिका मंजू त्यागी ने किसानों की शिकायत पर धान क्रय केंद्रों का किया औचक निरीक्षण। औचक निरीक्षण के दौरान कई धान केंद्र के प्रभारी सेंटर से मिले नदारद मिले,जब विधायिका ने केंद्र प्रभारी का नाम पूछा जिसपर किसी ने जवाब नही दिया इसी पर विधायिका को गुस्सा आ गया और पास में रखी हुई कुर्सी को जमीन पर फेंक दिया। और तो और धान क्रय केंद्रों पर धान की खरीदारी ही शुन्य मिली जिनको श्रीनगर विधायक मंजू त्यागी ने जमकर लताड़ लगाई और जांच के दौरान क्रय केंद्र पर मिली खामियो को जांच कर कार्रवाई करने की बात कही।