Kapil Dev और Dawood Ibrahim का हुआ था आमना-सामना, Match Fixing में भी आया था नाम | वनइंडिया हिन्दी

Views 1


Kapil Dev has suffered a heart attack and underwent angioplasty at a hospital in Delhi according to reports. Former India captain and one of the finest all-rounders that the cricket world has produced, Kapil Dev led India to their first World Cup triumph in 1983. Currently Kapil dev is admitted in ICU and under close supervision of Dr. Atul Mathur and his team. Once underworld don Dawood Ibrahim stormed into the Indian cricket team dressing room in Sharjah in 1987 But, captain Kapil Dev, who entered the dressing later ordered Dawood Ibrahim to leave the dressing room.

भारत के दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव को दिल का दौरा पड़ा है जिसके बाद उनको सर्जरी के लिए दिल्ली के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। रिपोर्ट्स के आधार पर यह जानकारी मिली है। बताया गया है उनकी एंजियोप्लास्टी की जा रही है। बता दे क्रिकेट के इतिहास में महान आलराउंडर के रूप में कपिल देव का नाम जाना जाता है । उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान बन कर टीम को अनेक बार विजय दिलाई ।वह आईसीयू में भर्ती हैं और डॉ. अतुल माथुर और उनकी टीम उनकी देखरेख कर रही है। कपिल देव अब स्थिर हैं और उन्हें कुछ दिनों में अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी। इस वीडियो में हम आपको उनके जीवन से जुड़े कुछ अनछुए पहलुओं से आपको रुबरू करवाएंगे।


#KapilDev #FortisEscorts #DawoodIbrahim

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS