मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं को किया जागरूक

Patrika 2020-10-24

Views 67

हमीरपुर मिशन शक्ति अभियान के तहत आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के कई जिलों की महिलाओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की वह उनसे समस्या जानी हुआ उनके सुरक्षा को लेकर चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत उन्हें जागरूक किया और उन्हें स्वावलंबी बनने को लेकर भी प्रेरित किया इसी क्रम में सदर कोतवाली में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें शहर की प्रतिष्ठित महिलाओं समाज सेविकाओं व छात्र-छात्राओं को बुलाया गया. जिन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री की बातों को ध्यान से सुना
बता दें मिशन शक्ति अभियान के तहत आज महिलाओं की सुरक्षा उनके सम्मान और उन्हें स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से पूरी प्रदेश के प्रत्येक जिले में सभी थानों और कोतवाली में महिला हेल्प डेस्क का शुभारंभ किया गया है जिसकी शुरुआत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की है और इसी क्रम में हमीरपुर शहर के सदर कोतवाली में भी इसी के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सदर विधायक युगराज सिंह और की डीएम एसपी शामिल हुई साथ ही जिले के कई पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी इस कार्यक्रम में शामिल रहे.
राठ विधायक मनीषा अनुरागी बताया कि नारी सुरक्षा सम्मान और उन को स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मिशन की शुरुआत की है. जिसको लेकर आज शहर कोतवाली में महिला हेल्प डेस्क का शुभारंभ किया गया है जिसका उद्देश्य यह है कि महिलाओं से संबंधित मामले यहां पर प्रमुखता से दिखे जाएंगे और उनकी समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा. खास बात यह है कि जब महिलाएं यहां पर शिकायत लेकर आएंगे तो उन्हें संबंधित जांच अधिकारी के बारे में लिखित तौर से रसीद दी जाएगी जो उनकी समस्याओं का निस्तारण करेगा और यहां पर आज स्थानीय महिलाएं समाज सेविका और छात्राएं उपस्थित रहे हैं जिन्हें महिला शक्ति मिशन के बारे में बताया गया है

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS