मिशन शक्ति अभियान के तहत एसपी ने चलाया महिला जागरूकता अभियान

Patrika 2020-10-21

Views 7

“मिशन शक्ति” अभियान के तहत नारी सुरक्षा/ नारी सम्मान/ नारी स्वावलंबन के प्रति जनपद-सुलतानपुर में महिलाओं एवं बालिकाओं के मध्य सशक्तिकरण व विश्वास का वातावरण बनाने के उदेश्य से जिलाधिकारी रवीश कुमार गुप्ता व पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीणा द्वारा कस्बा लम्भुआ में गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी में एसपी शिवहरी मीणा न महिलाओं और बालिकाओं को सुरक्षा, स्वालम्बन और नारी सम्मान के प्रति जागरूक रहने का मंत्र दिया ।
एसपी न कहा कि प्रत्येक थाना में महिला हेल्प डेस्क एवं आगन्तुक कक्ष की स्थापना कर 24X7 महिला आरक्षीगण की ड्युटी लगायी गयी है। जहाँ पर कोई भी महिला/बालिका अपनी शिकायत दर्ज करा सकती है।जिनकी शिकायत सुनकर तत्काल निस्तारण हेतु समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण को आदेशित किया गया है।प्रत्येक थाना स्तर पर एन्टी रोमियो चेकिंग के दौरान मिलने वाली महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक किया जा रहा है यदि उनकी कोई समस्या है तो उन्हे नोट कर उसका त्वारित निस्तारण कराया जा रहा है। एन्टी रोमियो चेकिंग सादे वस्त्रों में तथा वर्दी में की जा रही है। साथ में प्रत्येक थाना क्षेत्र के चिन्हित हाँट-स्पाँट पर निरन्तर पैट्रोलिंग की जा रही है। *साथ ही साथ विभिन्न सेवाऐं जैसे़-1090(वूमेन पॅावर लाइन), 181(महिला हेल्प लाइन),108(एम्बुलेंस सेवा),1076 (मुख्यमंत्री हेल्पलाइन),112(पुलिस आपातकालीन सेवा,1098(चाइल्ड लाइऩ),102(स्वास्थ्य सेवा) जनपयोंगी हेल्पलाइन नम्बर लोगों के कल्याण हेतु चलायी जा रही है। जिन पर अपनी शिकायत 24X7 कभी भी दर्ज करा सकती है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS