जबलपुर। शनिवार 24 अक्टूबर की ब्रीफिंग में कोरोना संबधी अपडेट देते कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा। श्री शर्मा ने ब्रीफिंग में नागरिकों से एक बार फिर त्यौहारों के दौरान ज्यादा सावधानी बरतने, अनावश्यक घर से बाहर न निकलने, मास्क पहनने और फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करने का अनुरोध किया है। उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा शहर के प्रसिद्ध देवी मन्दिरों और दुर्गा पूजा पंडालों के ऑनलाइन दर्शन कराने की व्यवस्था की गई है। नागरिक जिला प्रशासन की आधिकारिक वेबसाईट साईट jabalpur.nic.in पर दी गई लिंक पर जाकर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं तथा घर में रहकर देवी मंदिरों के ऑनलाइन दर्शन कर सकते हैं।