भारतीय किसान यूनियन अवध के द्वारा किसानों और व्यापारियों की समस्या को ध्यान में रखते हुए पिहानी नगर की साप्ताहिक बाजार कोरोना के चलते पिछले 6 माह से बंद थी उसे पुनः शुरू कराने के लिए किसान नेता राहुल मिश्रा के द्वारा उपजिलाधिकारी शाहाबाद से इसी सप्ताह सुचारू रूप से पुनः बाजार लगाने हेतु कहा गया था। जिसने कहा गया था यदि इसी सप्ताह पिहानी की बड़ी बाजार ना लगी तो किसान प्रदर्शन को विवश होंगे। जिसको ध्यान में रखते हुए आज उप जिलाधिकारी शाहाबाद अतुल श्रीवास्तव ने पिहानी कस्बे की बड़ी बाजार खुलने के निर्देश देते हुए कोतवाल महेश चन्द्र व ईओ अहिबरन लाल को सोमवार से बडी बाजार नियमित रूप से लगवाने के निर्देश दिए व सोशल डिस्टेंसिंग रखने की अपील की जिससे किसानो व व्यापरियों में खास उत्साह देखने को मिला। किसान नेता राहुल मिश्रा ने धन्यवाद देते हुए कहा कि यह निर्णय व्यापारियों व किसानों के लिए हितकारी साबित होगा। पिछले 6 माह से किसान व व्यापारी बाजार की समस्या को लेकर बेहद परेशान थे।