सहारनपुर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने वरिष्ठ पत्रकार दिवेश त्यागी पर हुये जानलेवा हमलें की कड़े शब्दों में की निंदा की है। संगठन के जिला कार्यालय पर बैठक कर ज़िला अध्यक्ष आलोक तनेजा ने उठाई आरोपियों पर एनएसए लगाने की मांग.भारत समाचार टीवी के सीओ बृजेश मिश्रा द्वारा पत्रकार पर हुए हमलें को लेकर किये ट्वीट की सराहना कर किया साधुवाद। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला कार्यालय शारदा नगर सहारनपुर पर वरिष्ठ पत्रकार दिवेश त्यागी पर हुए जानलेवा हमलें के सम्बन्ध में आपातकालीन एक बैठक आहूत की गई। जिसमें संगठन से जुड़े एक दर्जन पत्रकारों ने बैठक में प्रतिभाग किया। इस दौरान संगठन के जिला अध्यक्ष श्री आलोक तनेजा ने वरिष्ठ पत्रकार दिवेश त्यागी पर किये गए जानलेवा हमलें की घोर निंदा करते हुए आरोपियो पर एनएसए के अंतर्गत कार्यवाही की मांग की है।