कन्नौज- शादी कर बुजुर्ग से लाखों ठग ले गयी दुल्हन। बुढापे के सहारे के लालच में बुजुर्ग ने की थी दूसरी शादी। सुहागरात पर मां का एक्सीडेंट का बहाना बना रुपये जेवर लेकर फरार। शादी कराने वाले चचेरे भाई पर ठगी करवाने का आरोप। पीड़ित ने ठगी करने वाली दुल्हन व भाई के खिलाफ दी तहरीर। गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के समधन काकर गढ़िया का मामला। पत्नी की मौत के बाद 60 वर्षीय राजेन्द्र ने की थी दूसरी शादी।