शामली। बाबरी क्षेत्र के बुटराडा बस स्टेंड के निकट बाईक व टैम्पों की हुई जोरदार भिडंत में एक वृद्ध की मौत हो गई, जबकि करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची बाबरी पुलिस ने घायलों को शामली के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां दो लोगों की दशा गंभीर होने के कारण हायर सैंटर के लिए रेफर कर दिया गया, जबकि टैम्पों में सवार कई लोगों को प्राथमिक उपचार देने के बाद छुटटी दी गई। रविवार सवेरे बाबरी क्षेत्र के गांव बुटराडा निवासी रहीस पुत्र अनवर अपने टैम्पों में सवारियों भरकर बाबरी से बुटराडा जा रहा था। बताया जाता है कि जब वह बुटराडा बस स्टेंड से निकट पहुंचा तो इसी दौरान सामने से आ रहे तेज गति से बाईक सवार युवक का संतुलन बिगड गया और उसने टैम्पों में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि टैम्पों पलट गया और चालक सहित एक वृद्ध टैम्पों के नीचे दब गए, जबकि टैम्पों में सवार सवारियां भी दूर जा गिरी। चीख पुकार सुनकर आसपास मौजूद लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को टैम्पों से बाहर निकाला। मामले की सूचना बाबरी पुलिस को दी गई। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।