मैनपुरी जनपद के औंछा में स्थित बृहद गौशाला के कर्मचारियों की लापरवाही के चलते लगभग आधा दर्जन गोवंश की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने उपजिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह से लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि गौशाला में साफ सफाई सही रूप से नहीं होती है।गौशाला में गंदगी चारों तरफ फैली रहती है। गौशाला में गोवंशजों को हरा भरा चारा भी समय पर नहीं मिलता है। जिससे अभाव के चलते गौवंशज की मौत हो गई है।