स्वर्ण युवा दुर्गा उत्सव समितिनवमी के दिन माता रानी का हवन पूजन कर, कन्या भोजन किया

Bulletin 2020-10-25

Views 4

 देशभर में भक्ति भाव में आम जनता है जगत जननी मां दुर्गा के नवरात्रि का आज नवमी मनाई जा रही है | उसी पर मैं आज शक्ति नगर स्थित कोल माइंस ग्राउंड में स्वर्ण युवा दुर्गा उत्सव समिति के तत्वधान में श्री मुकेश चतुर्वेदी जी के नेतृत्व में और रोहित सिंह चंदेल जी के आवाहन मेंजिसमें मुख्य रुप से पार्षद दिनेश सिंह सिंग्रोल उपस्थित रहे|  और आज कन्या भोजन का आयोजन किया गया|  जिसमें सभी समिति के कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने घरों से कन्याओं के लिए कन्या भोजन हेतु प्रसाद बना करके एक रेतकर कन्या पूजन किया और फोन पूजन कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाएं| 

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS