पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के द्वारा लगातार बीजेपी नेताओं पर बयानबाजी की जा रही है इस को लेकर बीजेपी युवा मोर्चा ने आज यज्ञ का आयोजन किया एवं सद्बुद्धि की कामना की गई है। पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के द्वारा बीजेपी नेताओं पर जमकर बयानबाजी की जा रही है। जहां पिछले दिनों जीतू पटवारी ने संघ को लेकर कई बीजेपी नेताओं पर अपनी अलग अलग तरह से बयान देकर सुर्खियों में बने रहे थे वही कल सांसद शंकरलाल नैनी को भी आड़े हाथों लेते हुए कई तरह के विवादित बयान दिया था, उस बयान को लेकर बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने आज अलसुबह सुबह ही सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन किया गया। जप के माध्यम से बीजेपी युवा मोर्चा ने जीतू पटवारी को सद्बुद्धि के लिए भगवान से कामना की है। इस दौरान नाममात्र के बीजेपी नेता मौजूद थे। उनका कहना था कि उन्होंने को देखते हुए सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए कम कार्यकर्ताओं में इस यज्ञ का आयोजन किया गया। वही जिस जगह पर यज्ञ का आयोजन किया जा रहा था, उस जगह पर पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के कटआउट भी लगाए गए थे जिस पर अलग-अलग तरह के स्लोगन लिखे हुए थे।