कन्नौज औरैया मार्ग पर नीमहार मोड़ के समीप दर्दनाक मार्ग दुर्घटना से मचा कोहराम मच गया। आपको बतादें औरैया जिले के थाना बेला क्षेत्र के अंतर्गत यह दर्दनाक घटना घटित हुई है। तेज रफ्तार डम्फर ने मल्होसी मंदिर से मेला देख कर घर वापस जा रहे मोपेड को टक्कर मार दी। घटना में मोपिड गंगाराम की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि दूसरे श्रीराम की हॉस्पिटल ले जाते वक्त मौत हो गयी। दोनो म्रतक बसीरामपुर घाट चौकी जलालपुर जिला कन्नौज के निवासी हैं। घटना की जानकारी मिलते ही बिधूना सीओ मुकेश प्रताप, थानाध्यक्ष पप्पू सिंह, उपनिरीक्षक पान सिंह, एसआई अवनीश कुमार, पुरवा सुजान चौकी इंचार्ज नीरज त्रिपाठी, विक्रांत चौधरी कुलवंत सिंह अनार सिंह मौके पर पहुंचे। घटना स्थल पर मृतकों के परिजन पहुँचे जहाँ शव देखते ही कोहराम मच गया। पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। पुलिस ने डम्फर को कब्जे में ले लिया।