सीतापुर- सीएचसी तंबौर में स्वास्थ विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने,कोरोना महामारी को दावत देता कस्बा तंबौर का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र। जहाँ पी पी किट अस्तपाल परिसर में कूड़े के ढेर में फेंका। इतना ही नहीं महिलाओं के डिलेवरी के गंदे कपड़े व कूड़े को अस्पताल परिसर के चंद कदमो की दूरी पर फेंकने का किया जा रहा काम। कस्बा तंबौर सीएचसी के अधिकारी व कर्मचारी बने अनजान, कस्बे के निवासी व मरीजो के लिए बना जान का खतरा अस्पताल।