आगरा घर से सामान लेने गई किशोरी अचानक गायब हुई, परिजनों ने थाने में दर्ज कराई गुमशुदगी, पुलिस ने तत्परता दिखा, गायबकिशोरी को किया बरामद, गांव के पुराने कुएं में गिरी थी किशोरी, 30 घंटे बाद किशोरी को सकुशल निकाला गया बाहर, कुआं झांकते वक्त कुएं में गिर गई थी किशोरी, 30 घंटे बाद किशोरी ने कुए से लगाई आवाज, 1 घंटे चला पुलिस का रेस्क्यू ऑपरेशन, कुए से किशोरी को निकालने का लाइव विडिओ, कुए में सांप के बीच फंसी रही किशोरी, शमसाबाद के राधेधाम ऊंचा का मामला।