जबलपुर का दशहरा देश भर में मशहूर है। दशहरे पर दस दिनों तक चलने दुर्गोत्सव में शहर के विभन्न इलाको में देवी प्रतिमाओं की स्थापना की जाती है और अलग अलग प्रकार की झांकिया बनायी जाती है। इस साल कोरोना संक्रमण के चलते कोरोना की मार दशहरे पर दिखाई दी है लेकिन इसके बावजूद देवी की मनमोहक झाकियों को देखने के लिए श्रद्धालु सड़को पर जगरात्रा करते दिखाई दे रहे है। प्रदेश सरकार ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए गाईड लाइन बनाई है जिसमे फिजिकल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाना अनिवार्य है। दुर्गा पंडालो की समितियां भी पंडालों में श्रद्धालुओं को फिजिकल डेस्टेनसिंग और मास्क लगाने की अपील कर रहे है। कोरोना संक्रमण के चलते शासन ने दुर्गा पंडालों में विराजित होने वाली प्रतिमाओं को ऊंचाई 5 फिट रखने के आदेश जारी किये थे। यही वजह है इस साल अधिकांश दुर्गा पंडालों में दुर्गा प्रतिमाये 5 फिट से ज्यादा की नहीं रखी गई। दस दिनों तक चलने वाले इस दुर्गोत्सव में श्रद्धालु सड़को पर जगरात्र करते नजर आये। दुर्गा पंडालों में श्रद्धालुओं ने जाकर माँ भगवती के दर्शन किये।