दशहरा आते ही कैलाश विजयवर्गीय का चेहरा रावण जैसा होने लगता है, आंखे छोटी, नाक पकौड़ा हो जाती है: सज्जन सिंह

Bulletin 2020-10-16

Views 70

मध्य प्रदेश की सांवेर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। इस दौरान रैली निकाली गई और एक आम सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि जैसे-जैसे दशहरे पास आता-जाता है, कैलाश विजयवर्गीय का चेहरा रावण जैसा होने लगता है। आंखें छोटी-छोटी,नाक पकौड़ा जैसी हो जाती है। दरअसल सांवेर में हुई सभा के दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को चुन्नू-मुन्नू कहा था। सज्जन ने इसी बयान का जवाब कांग्रेस की सभा में दिया है। सज्जन सिंह ने बयान देते हुए कहा कि सुनो कैलाश तुम्हारी औकात कितनी है। अपनी कहानी मुझ से सुन लो। भूल गए जब साड़ी पहन के बाल बड़े-बड़े करके, नाक में नथुनी पहनकर, हाथ में चूड़ी पहनकर तंत्र-मंत्र करते थे। उन्होंने कहा कि अपनी बात भूल गए। मुख्यमंत्री बनने के सपने देख रहा थे। अब भाजपा ने उठाकर कहां फेंक दिया। दशहरा जैसे-जैसे पास आता है इसका चेहरा रावण जैसा होने लगता है। मैंने बहुत पास से इसे देखा है। आंखें छोटी-छोटी, नाक पकौड़ा जैसी हो जाती है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS