प्रदेश में आगामी 3 नवम्बर को 28 विधानसभा में चुनाव होने हैं। जिसे जीतने भाजपा एवं कांग्रेस एड़ी-चोटी का जोर लगा रही हैं। दोनों ही पार्टियों के नेता अपने-अपने प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं। इस चुनाव को लेकर दोनों ही दलों की सांसे अटकी हुई है। सभी की निगाहे 28 विधानसभा में हैं। दोनों ही पार्टी के शीर्ष नेता अपनी पूरी ताकत इस चुनाव में झोके हुए हैं। अब शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि अपनी संभावित पराजय से बौखला कर कमलनाथ जी और दिग्विजय सिंह जी आजकल अधिकारियों और कर्मचारियों को धमका रहे हैं। देख लेंगे, निपट लेंगे, निपटा देंगे जैसे शब्दों का प्रयोग किया जा रहा है। उन्होंने चुनाव आयोग से अपील है कि वह स्वत: संज्ञान ले और धमकाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करे।