Top Indian Army officials were seen in New Delhi at the National War Memorial on Tuesday. The officials had gathered on the occasion of Infantry Day. Chief of Defence Staff General Bipin Rawat, Army Chief Manoj Mukund Naravane were seen at the National War Memorial. The officials paid tribute at NWM.
आजाद भारत के पहली सैन्य कार्रवाई की याद में इन्फैंट्री डे मनाया जाता है। इस मौके पर सीडीएस जनरल बिपिन रावत और सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने नेशनल वार मेमोरियल जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने भी दिल्ली स्थिति वॉर मेमोरियल पहुंच शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उनके साथ अमेरिकी रक्षा मंत्री मार्क एस्पर भी मौजूद रहे. बता दें कि भारतीय सेना ने 27 अक्टूबर 1947 को कश्मीर में पाकिस्तानी सेना के पहले हमले को नाकाम करते हुए विजय प्राप्त की थी।
#InfantryDay #1947War #BipinRawat #OneindiaHindi