मन्दसौर के खानपुरा में नामदेव समाज ने की रावण की पूजा

Bulletin 2020-10-27

Views 4

मन्दसौर- विजयादशमी का पर्व है और रावण वध का दिन है। आमतौर पर जहां सभी दूर रावण का वध किया जाता है वही दूसरी तरफ मन्दसौर में रावण की पूजा की जाती है। यहां का नामदेव समाज रावण को बकायदा जमाई मानकर पूजता है। शहर के खानपुरा में स्थित रावण की प्रतिमा पर हर वर्ष नामदेव समाज ढोल धमाकों के साथ रावण की पूजा करता है। विजयादशमी के दिन सुबह 10 बजे समाज के लोग रावण की प्रतिमा के पास पहुचते है और दांए पैर में लच्छा बांधकर मनोकामना मांगते है। ऐसी मान्यता है कि लच्छा बांधकर मांगी जाने वाली मनोकामना रावण अवश्य पूरी करते है। इसलिए इस वर्ष रावण से लच्छा बांधकर और पूजा अर्चना करके जल्द से जल्द कोरोना को खत्म करने की मांग की गई है। इसके साथ ही समाज की महिलाएं रावण को अपना जमाई मानती है और प्रतिमा के सामने हमेशा सिर ढककर की निकलती है। विजयादशमी के दिन शाम को नामदेव समाज प्रतीकात्मक रूप से रावण का दहन भी करता है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS