शामली। भारतीय किसान संगठन के पदाधिकारियों ने शामली कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर प्रदेश के राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम सदर संदीप कुमार को सौंपा। जिसमें उन्होंने किसानों के बकाया गन्ना भुगतान न होने की स्थिति में आंदोलन करने की चेतावनी दी है।मंगलवार को भारतीय किसान संगठन के पदाधिकारियों ने प्रदेश के राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम सदर संदीप कुमार को सौंपा। जिसमें उन्होंने कहा कि किसानों का गन्ना भुगतान शामली जनपद की तीनों शुगर मिलों पर बकाया है। किसानों को अपने पैसे की सख्त जरूरत है। भुगतान न होने के कारण बिजली का बिल जमा करने में परेशानी, बच्चों की पढ़ाई का खर्च और भी अनेक समस्याएं किसान के सामने आ खड़ी हैं। गन्ने का नया सीजन शुरू होने जा रहा है, लेकिन अब तक गन्ना मिलों ने पिछले साल का भुगतान नहीं कियंा। उन्होंने कहा कि किसानों के सामने और पार्टी को जलाने की समस्या है। जिसका समाधान कराया जाए। गन्ने का भुगतान जल्द से जल्द कराया जाए। संबंधित किसानों पर किए गए मुकदमों को वापस लिया जाए। इस दौरान सैकड़ों किसान मौजूद रहे।