Singers Neha Kakkar and Rohanpreet Singh have been together. Both of them wandered into a gurdwara in Delhi on 24 October. In Punjab, Neha Kakkar and Rohanpreet Singh organized a reception party in Punjab. After which pictures of their reception after marriage on social media are getting fiercely viral.
सिंगर नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह एक दुसरे के हो चुके है। दिल्ली स्थित एक गुरुद्वारे में दोनों ने 24 अक्टूबर को फेरे लिये। वहीं पंजाब में नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह ने पंजाब में रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया । जिसके बाद सोशल मीडिया पर शादी के बाद उनकी रिसेप्शन की तस्वीरें जमकर वायरल हो रही है। बता दें कि नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह की शादी इस साल काफी चर्चा में है। नेहा की हल्दी से लेकर रिसेप्शन तक की फोटो सोशल मीडिया पर धूम मचा रही हैं।
#NehaKakkar #RohanpreetSingh #oneIndiaHindi