Fans are expected to be allowed into the Melbourne Cricket Ground for the Boxing Day Test between Australia and India, officials said Monday in a major boost for the series. On Monday Victoria state government officials announced an easing of restrictions after no new daily or deaths. “The Boxing Day Test of course is very different (to the Melbourne Cup) because that is some way off,” Victoria premier Daniel Andrews told reporters.
कोरोना महामारी में एक बड़ा एलान हुआ है. और ये क्रिकेट फैन्स के लिए ख़ुशी की बात है. पहली बार क्रिकेट स्टेडियम में मैच देखने के लिए फैन्स पहुँचने वाले हैं. जी हाँ, 25 हजार के तादाद में दर्शक अब क्रिकेट मैच देख पाएंगे. और ये फिलहाल सिर्फ एक टेस्ट मैच के लिए एलान किया गया है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली टेस्ट सीरिज के एक मुकाबले में दर्शकों को मैच देखने की अनुमति दी जाएगी. भारत और मेजबान ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में 26 दिसंबर से दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा. ये बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच होगा, क्योंकि साल के आखिर में होने वाले टेस्ट को बॉक्सिंग डे टेस्ट की संज्ञा दी गई है.
#DavidWarner #SteveSmith #INDvsAUS