उत्तर प्रदेश झांसी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत नवाबाद पुलिस ने एक चैन स्नेचर को गिरफ्तार किया है। झांसी के नवाबाद, कोतवाली व सीपरी बाजार थाने में महिलाओं के साथ चेन स्नेचिंग की घटनाएं काफी समय से सामने आ रही थी। शहर के क्षेत्र में मंगलसूत्र छीने जाने की घटनाओं को अंजाम देने वाले स्कूटी सवार अपराधी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा था। इस गैंग के सफल अनावरण के लिए पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा क्षेत्राधिकारी नगर राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया। प्रभारी निरीक्षक थाना नवाबाद एवं वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजेश पाल सिंह, उपनिरीक्षक परमेन्द्र सिंह को गश्त के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि चेन स्नेचर जो काफी समय से घटनाओं को अंजाम दे रहा है और उसे सुबह मऊरानीपुर तिराहे से मंडी की तरफ कुछ दूरी पर देखा गया है। पुलिस टीम द्वारा आरोपी की घेराबंदी की गई।