उज्जैन: उज्जैन पुलिस ने राजगढ,तराना,कायथा,देवास से चोरी की हुई 6 लाख रुपये की कीमत की 12 मोटर सायकल बरामद की हैं| आज वाहन चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया जिसमें पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर भर में हो रही लगातार वाहन चोरी को रोकने के लिए पुलिस ने चेकिंग पॉइंट लगा रखे है जिसका फायदा उज्जैन की माधव नगर थाना पुलिस को मिला है| पुलिस ने चेकिंग के दौरान 2 बाइक चोर को पकड़ा है। इन चोरों से पूछताछ के दौरान पता चला कि इनके अन्य भी साथी इस काम में लिप्त हैं जिसके बाद अन्य 2 और आरोपियोंं को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से माधव नगर थाना पुलिस ने तकरीबन 12 चोरी की बाइक भी जप्त की है। इन चार बाइक चोरों को पकड़ने के बाद पुलिस इनसे अन्यय चोरी की वारदातें भी कबूलाने में जुटी हुई है। चोरी की गई मोटरसाइकिल की कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है|