Rajasthan Royals on Ben Stokes's 26-ball 50 and Sanju Samson's 25-ball 48 as the duo helped them chase down 186 with much ease in Abu Dhabi. Stokes set the platform, Samson carried the momentum forward and the Smith-Buttler partnership finished things off for RR. Earlier, Chris Gayle's 99-run masterclass helped Kings XI Punjab post 185 in Abu Dhabi. Stokes came up with 4 overs and picked up the crucial wickets of KL Rahul and Nicholas Pooran. Jofra Archer was, as usual, brilliant, with figures of 2/26.
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का 50वां मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच अबू धाबी में खेला गया। इस मैच में राजस्थान के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पंजाब की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए क्रिस गेल की 99 रन की पारी के दम पर 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 185 रन बनाए। राजस्थान के सामने जीत के लिए पंजाब ने 186 रन रखा था और इस लक्ष्य को स्टीव स्मिथ की टीम ने 17.3 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस तरह से राजस्थान को 7 विकेट से जीत मिली और इस टीम ने अपनी प्लेऑफ की उम्मीद को कायम रखा है।
#IPL2020 #KXIPvsRR #4MatchHeroes