पाक सांसद अयाज सादिक द्वारा भारत के पक्ष में बयान दिए जाने के बाद उन्हें अपने क्षेत्र में कड़े विरोध का सामना करना पड़ रहा है। अयाज सादिक के निर्वाचन क्षेत्र लाहौर की सड़कों के किनारे लगे इन पोस्टरों में विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान और पीएम मोदी पोस्टर लगे हुए हैं। कुछ पोस्टरों में सादिक को वर्धमान के रूप में दिखाया गया है। कई पोस्टरों में उन्हें भारत समर्थक भी करार दिया गया है। उनके पोस्टर के बैकग्राउंड में भारत का झंडा दिख रहा है।