उत्तर प्रदेश में मंगलवार को विधानसभा की 7 सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान होगा, 10 नवंबर को रिजल्ट घोषित होंगे. ये उपचुनाव अमरोहा की नौगवां सादात, बुलंदशहर, टुंडला, उन्नाव में बांगरमऊ, कानपुर के घाटमपुर, देवरिया सदर और जौनपुर की मल्हनी विधानसभा सीटों पर हो रहे हैं. इन निर्वाचन क्षेत्रों में शराब की दुकानें 48 घंटों के लिए बंद कर दी गई हैं और मतदान के लिए इन इलाकों में अवकाश घोषित किए गए हैं. पोलिंग पार्टियां इन विधानसभा क्षेत्रों में डेरा डाल चुकी हैं. मंगलवार सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक लोग वोट डाल सकेंगे.
#Uttarpradesh #UPElection2020 #BJP