महोबा। हरियाणा के बल्लभगढ़ में हुई दर्दनाक घटना के विरोध में गुलाबी गैंग भी सड़को पर उतर आई है। उन्होंने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौपा है। जिसमे दोषियों पर कार्यवाही करते हुए निकिता के परिजनों को न्याय दिलाने की मांग उठाई है। गुलाबी महिला उत्थान समिति (गुलाबी गैंग ) की राष्ट्रीय कमांडर सुमन सिंह चौहान के निर्देश पर जिला कमांडर सदा सिंह के नेतृत्व में ज्योति सिंह, सियारानी, गुड्डो, अनुसुइया, नैना, पुष्पा, सुमित्रा, विमला, शोभारानी, लक्ष्मी, श्याम, भगवती सहित दो दर्जन से अधिक महिलाओ ने सड़को पर उतर अपनी आवाज बुलंद की। प्रधानमंत्री को भेजे गए ज्ञापन में कहा है कि 26 अक्टूबर को 20 वर्षीय युवती की उसके कालेज के बाहर अपहरण में नाकाम होने पर युवक द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। आयेदिन बालिकाओं और महिलाओं के साथ जबरजस्ती अपहरण, हत्या जैसी घटनाएं हो रही है। ऐसी घटनाये आगे भी न हो इसके लिए दोषियों पर कार्यवाही करते हुए कठोर कानून बनाया।