साँवेर विधानसभा के इंडेक्स कालेज स्थित मतदान केंद्र पर फर्जी मतदान करने वाला इंडेक्स मेडिकल कॉलेज का कर्मचारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू ने खुद बूथ पर फर्जी मतदाता को पकड़ा था जिसके बाद थाना खुडैल पुलिस ने युवक को लिया हिरासत में ले लिया। इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू और कांग्रेस जिलाध्यक्ष सदाशिव यादव की अधिकारियों से तीखी बहस भी हो गई थी। अधिकारियों ने मीडिया को भी कवरेज करने से रोक दिया था।