प्रेमचंद गुड्डू के भाजपा से इस्तीफा देने के मामले में कैलाश विजयवर्गीय ने बड़ा बयान दिया है। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि प्रेमचंद गुड्डू की पार्टी में थोड़ी उपेक्षा भी हुई, लेकिन उनकी अपेक्षा भी ज्यादा थी।कैलाश विजयवर्गीय ने कहा जब अपेक्षा ज्यादा होती है तो उपेक्षा महसूस होने लगती है। गुड्डू की अपेक्षा भी ज्यादा थी और उनकी उपेक्षा भी हुई है, ठीक है राजनीति में कुछ कह नहीं सकते। तालमेल की थोड़ी कमी थी, गुड्डू धैर्य रखते तो उनका नुकसान नहीं होता। बता दें कि भाजपा से इस्तीफा देने के सवाल पर प्रेमचंद गुड्डू ने कहा था कि वह जितनी अपेक्षा कर रहे थे उसके अनुसार उन्हें पार्टी में सम्मान नहीं मिला। प्रेमचंद गुड्डू ने ज्योतिरादित्य सिंधिया और तुलसी सिलावट का जमकर विरोध किया है।