कांधला शासन के द्वारा स्कूल और कालेजों को खोलने की घोषणा के बाद स्कूल और कालेजों में शिक्षकों के द्वारा छात्र-छात्राओं शिक्षा देनी शुरू कर दी है। चिकित्सकों की टीम ने दर्जनों छात्राओं के रेंडम सैंपल लेकर जांच को भेजे है। शासन के द्वारा प्रदेश के सभी स्कूल और कालेजों को खोलने की घोषणा के बाद शिक्षकों ने स्कूल और कालेजों में छात्र-छात्राओं को पढ़ाना शुरू कर दिया है। पढ़ाई के साथ हीं शिक्षक छात्र-छात्राओं को कोरोना महामारी से बचाव के बारे में भी लगातार जानकारी देकर जागरूक करने के साथ हीं छात्र-छात्राओं की कोरोना जांच करा रहे है। बुधवार को चिकित्सकों की टीम ने कस्बे के राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय की दर्जनों छात्राओं को कस्बे के राजकीय अस्पताल बुलाकर छात्राओं के रेंडम सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे है। कस्बे के राजकीय अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर रामबीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 60 छात्राओं के रेंडम सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए है।