रकेहटी स्थित चौराहे पर सुनील किराना स्टोर से सूक्खनपुरवा निवासी रामू वर्मा की साइकिल खड़ी थी जिसको एक साइकिल चोर ने आकर चोरी कर लिया। चोरी की ये करतूत सिमरन हार्डवेयर में लगे cctv कैमरे में कैद हो गयी है। चोर साइकिल को लेकर पूरब की तरफ गया है और चोर को पहचानने वाले को उचित इनाम दिया जाएगा।