SPN vs VEL: Ekta Bisht ने Lockdown में अपनी Bowling को निखारा, खुद को ऐसे रखा Fit| Oneindia Sports

Views 83

South African Sune Luus conjured up an unbeaten 37 under pressure as Velocity overcame a jittery start to stun defending champions Supernovas by five wickets in the opening match of the Women's T20 Challenge in Sharjah on Wednesday. Chasing a modest 127, Velocity were 38 for three inside nine overs but Luus took them over the line with her calm-headed 37-run knock that came off 21 balls with four fours and a six.

शारजाह में खेले गए तीसरे महिला टी20 चैलेंज के पहले मैच में बुधवार को वेलोसिटी ने सुपरनोवाज को पांच विकेट से हरा दिया। सुपरनोवाज ने 127 रनों का लक्ष्य सामने रखा था, जिसे वेलोसिटी ने 1 गेंद रहते हासिल कर लिया। वेलोसिटी के लिए सुन लूस ने सबसे अधिक 37 रनों की पारी खेली। इसके अलावा सुषमा वर्मा ने 34, वेदा कृष्णमूर्ति ने 29 और शैफाली वर्मा ने भी 17 रनों का योगदान दिया। वहीं, सुपरनोवाज की तरफ से अयाबोंगा खाका ने 2, जबकि राधा यादव, पूनम यादव और शशिकला सिरीवर्धने ने एक-एक विकेट हासिल किए।

#SpnvsVel #SupernovasvsVelocity #EktaBisht

Share This Video


Download

  
Report form